Rajasthan police question paper



Question.1-  तेजाजी का का मेला कहाँ आयोजित होता है ?
answer - परबलसर (नागौर )। 

question -2. रेगिस्तान का कल्प वृक्ष क्या है ? 
answer -खेजरी । 

question -3. राजस्थान में नवाबों की नगरी के नाम से किसे जाना जाता है ?
answer -टोंक

question -4. राजस्थान में भेड़ ऊन संस्थान कहाँ है ? 
answer -जयपुर ।  

question -5. राजस्थान में काले हिरण का अभयारण्य कहाँ है? 
answer -चुरू (तलछापर )

question -6 .  जवाहर सागर बांध किस जिले में है ?
answer - कोटा

question -7 . राजस्थान का खुजराहो किसे कहते है ?
answer - किराडू मंदिर ।

question -8 . राजस्थान का सिंह द्वार किसे कहते हैं ?
answer - अलवर । 

question -9 . राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ?
answer - NH-15.

question -10 . दिलवाडा का मंदिर कहाँ स्थित है ?
answer - माउंटआबू । 

question -11.  कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले से गुजरती है ?
answer - बांसवाड़ा। 

question -12.  राजस्थान के किस जिले में पूर्व हड़प्पा सभ्यता के अवशेष पाए गए ?
answer - हनुमानगढ़। 

question -13.  राजस्थान का कोनसा जिला वस्त्र नगरी के रूप में जाना जाता है ?
answer - भीलवाड़ा 

question -14.  अढ़ाई दिन का झोंपड़ा 'कहाँ स्थित है ?
answer - अजमेर। 

question -15.  राजस्थान में नमक का उत्पादन कहाँ होता है ?
answer - सांभर ,डीडवाना ,लूणकरणसर।

question -16.  राजस्थान में सर्वाधिक धनियां का उत्पादन किस जिले में होता है ?
answer - झालावाड़ 

question -17.  राजस्थान के  किस जिले में पेट्रोलियम का प्रचुर भंडार मिला है ?
answer - बाड़मेर। 

question -18.  राजस्थन का पूर्व एकीकरण किस तिथि को हुआ ?
answer - 1नवम्बर 1995 

question -19.  राजस्थान से लोकसभा हेतु कितने सदस्य चुने जाते है ?
answer - 25

question -20.  क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा सम्भाग कोनसा है ?
answer - जोधपुर। 

Post a Comment

0 Comments